*कावड़ यात्रा में जिस तरह से मुसलमान की दुकानों को बंद कराया जा रहा है या कहीं पर खोली जा रही है तो उन दुकानदारों के नाम पते लिखवाया जा रहे हैं ताकि लोग उनसे खरीद ना करें और नफरत करें, नफरत भी इस हद तक, किसी भी सीमा पर जाने पर उनको किसी की तरह की रोक न हो, यह बातें संवाद से समाधान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने उत्तर प्रदेश की राजधानी के अटल बिहारी कन्वेंशन सेंटर में कहीं*।
सांसद ने कहा की आज देश में नफरत को इस तरह से फैलाया जा रहा है लोग एक दूसरे की शक्ल से भी डरने लगें हैं। मुसलमानों की संपत्तियों पर वह कानून में तब्दीली करके जबरदस्ती छीनने का प्रयास किया जा रहा है इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि सिर्फ मुसलमान पहले नंबर पर उसके बाद क्रिश्चियन पारसी सिख और बौद्ध समाज भी लाइन में है यह नफरती लोग सब की जमीन छीन कर संविधान बदलकर लोगों को दूसरे दर्जे पर जिलाने पर आमादा है।
संवाद से समाधान कार्यक्रम में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों से भारी संख्या में समर्थकों के साथ वक्त भी आए जिन्होंने अपनी बातों को विस्तार पूर्वक और तथ्यों के साथ रखा।

Vittiya Samaveshan Ki Pathshala