राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग) क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ , सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार ‘वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण, (ASI) और ‘पूंजीगत व्यय – ‘CAPEX’ के अंतर्गत एक दिवसीय गोलमेज सम्मेलन यह आयोजन 29 अक्टूबर, 2025 को उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद, सेन्टर फार एक्सीलेंस एंड ट्रेनिंग, सेक्टर 14, इंदिरा नगर, लखनऊ के सभागार में आयोजित किया गया।

सम्मेलन की अध्यक्षता विशिष्ट अतिथि अलका बहुगुणा ढौंडियाल, निदेशक, अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार ने की । इस अवसर पर मनोज कुमार, उपमहानिदेशक, मध्यांचल कार्यालय लखनऊ, डॉ. सुचिता गुप्ता, उप महानिदेशक राज्य राजधानी क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, उत्तर प्रदेश और अन्य क्षेत्रीय/उप-क्षेत्रीय कार्यालयों से वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे ।
सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के विशिष्ट औद्योगिक संगठनों ने भाग लिया । ् डी. के. मिश्रा, महासचिव, एसोचैम , के.के.अग्रवाल, उदित आज़ाद और सुमित जयसवाल IIA, श्री शैलेन्द्र कुमार, वरिष्ठ सहायक निदेशक, फिक्की, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, PHDCC, सुश्री पल्लवी दुबे, उप निदेशक, काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट्स (CLE) और बनासकाठा डेयरी कोऑपरेटिव (अमूल) जैसी बड़ी विनिर्माण इकाइयों के प्रतिनिधि, टाटा मोटर्स से श्री रूपेश झा , श्री संजय बाजपेयी, स्पाईपिक फूड्स (गोल्डी मसाले), श्री गोपाल शर्मा जे.के.सीमेंट से और अन्य औद्योगिक संघों तथा बड़ी विनिर्माण इकाइयों ने सम्मेलन में भाग लिया
श्रीमती अलका बहुगुणा ढोंडियाल, निदेशक, अर्थशास्त्र एवं सांख्यिकी विभाग ने सम्मेलन में वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया की सरकार द्वारा नीति निर्माण में उद्योगों के आंकड़ों का किस प्रकार प्रयोग करती है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, उत्तर प्रदेश के मध्य क्षेत्र, लखनऊ के उप महानिदेशक श्री मनोज कुमार ने आंकड़ों की समयबद्धता की भूमिका पर प्रकाश डाला और उद्योगों से ससमय ASI और CAPEX रिटर्न के संकलन में सहयोग देने की अपील की।

वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण के नए पोर्टल की जानकारी के साथ-साथ सर्वेक्षण के उद्देश्य और लक्ष्यों को समझाया गया और भारतीय अर्थव्यवस्था में औद्योगिक सांख्यिकी के संबंध में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के योगदान पर प्रकाश डाला गया। सम्मेलन में, उप महानिदेशक, राज्य राजधानी क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा औद्योगिक इकाइयों और औद्योगिक संगठनों को CAPEX और ASI द्वारा एकत्र किए गए आंकड़ों के महत्व और इन आंकड़ों के प्रति उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया । इसके साथ ही, सांख्यिकी संग्रह अधिनियम, 2008 के बारे में जागरूकता पैदा की गई । ASI रिटर्न के संकलन के विभिन्न धाराओं के संकलन में कारखाना इकाइयों के सामने आने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई । वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण के इस गोलमेज सम्मेलन में उपस्थित औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने समय पर वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण रिटर्न भरने में औद्योगिक इकाइयों की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया साथ ही औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रकट किये गए संदेहों को श्री पुरुषोत्तम वर्मा, निदेशक , मध्यांचल कार्यालय लखनऊ, एवं श्रीमती डिम्पल यादव सहायक निदेशक राज्य राजधानी क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा दूर किया गया| तकनीकी सत्र में, कार्यालय के वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी श्री विकास सिंह, श्री मनीष गुप्ता, श्रीमती शिवानी सक्सेना और श्री रावेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में, सुश्री आंशिक बाजपेई , सहायक निदेशक, राज्य राजधानी क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ ने धन्यवाद ज्ञापन दिया
Vittiya Samaveshan Ki Pathshala

