भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पहल के अंतर्गत, राजभवन, लखनऊ स्थित प्राथमिक-माध्यमिक विद्यालय को 17 सीटों वाली स्कूल बस भेंट की।
इस बस को उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल और उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक श्री दीपक कुमार दे की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
माननीय राज्यपाल महोदया ने एसबीआई की इस सीएसआर पहल के लिए सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के विस्तार और राज्य की प्राथमिकताओं का समर्थन करने में भारतीय स्टेट बैंक हमेशा से अग्रणी भूमिका निभाता आ रहा है। माननीय मुख्यमंत्री जी ने भी एसबीआई की इस पहल की सराहना की।
इस अवसर पर श्री दे ने कहा, “उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा को मजबूत करने की दिशा में यह हमारा योगदान है। यह बस उन कई छात्रों के लिए बेहद फायदेमंद होगी जो दूर-दराज के क्षेत्रों से यहाँ पढ़ने के लिए आते हैं।
Vittiya Samaveshan Ki Pathshala
