Breaking News

पीएनबी ने ईवी क्रेडिट इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए महिन्द्रा लास्ट माइल मोबिलिटी के साथ एमओयू पर

बैंक अब इलेक्ट्रिक व्हीक्ल के लिए करेगा आसान वित्तीय समाधानों की पेशकश

 

 

28 नवंबर 2025: सार्वजनिक क्षेत्र में देश के अग्रणी बैंकों में से एक पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने सतत कनेक्टिविटी के हेतु दिक्कत रहित वित्तपोषण विकल्प उपलब्ध कराने के लिए भारत की नंबर 1 वाणिज्यिक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता महिन्द्रा लास्ट माइल मोबिलिटी (एमएलएमएमएल) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

 

हस्ताक्षर समारोह नई दिल्ली में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में हुआ। पीएनबी का प्रतिनिधित्व श्री अशोक चंद्र (एमडी एवं सीईओ), श्री फिरोज़ हसनैन (सीजीएम) ने बैंक के वरिष्ठ एक्जीक्यूटिव्स के साथ किया जबकि एमएलएमएमएल का नेतृत्व श्री सौरभ मिश्रा (वीपी एवं हेड फ्रंट एंड ऑपरेशन्स) ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ किया।

 

*****************

About Vskp-Admin

Check Also

दिव्यांग समावेशन का उत्सव “पर्पल फेयर”

      एनएडीटी, रीजनल कैंपस, लखनऊ ने भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के सहयोग से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *