Breaking News

अमित शाह ने रोहतक में ‘खादी कारीगर महोत्सव’ में कारीगरों को 2298 मशीन और टूलकिट बांटें

• कार्यक्रम के दौरान ऑनलाइन माध्यम से खादी जगत के लिए 33.66 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया।
• ऑनलाइन माध्यम से 301 करोड़ रुपये की मार्जिन मनी सब्सिडी और 741.16 करोड़ रुपये की लागत से शुरू 8310 नई पीएमईजीपी इकाइयों का शुभारंभ किया गया।
• श्री अमित शाह ने देशवासियों से अपील की कि हर परिवार सालाना 5000 रुपये की खादी खरीदे, जिसका लाभ सीधे कारीगरों को मिलेगा।



केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज हरियाणा के रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) परिसर में आयोजित ‘खादी कारीगर महोत्सव’ में मुख्य अतिथि के रूप में खादी कारीगरों को मशीन और टूलकिट्स का वितरण, ऑनलाइन माध्यम से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के तहत लाभार्थियों को मार्जिन मनी सब्सिडी का वितरण, नयी इकाइयों का शुभारंभ तथा देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन तथा योजना मंत्रालय के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं संस्कृति मंत्रालय के राज्य मंत्री श्री राव इंद्रजीत सिंह तथा सहकारिता मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर तथा खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष  मनोज कुमार उपस्थित रहे।


कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और ‘खादी पगड़ी’ के लोकार्पण से हुई। इसके उपरांत खादी पर आधारित एक लघु फिल्म प्रदर्शित की गई। श्री अमित शाह ने इस अवसर पर हरियाणा के कारीगरों को 2298 मशीनें एवं टूलकिट्स (जिनमें विद्युत चालित चाक, चरखा, सिलाई मशीन, अगरबत्ती मशीन, लेदर रिपेयरिंग टूलकिट, मोबाइल एवं एसी रिपेयरिंग टूलकिट आदि शामिल हैं) वितरित किए। साथ ही गृहमंत्री के द्वारा खादी के पांच वरिष्ठ कारीगरों का सम्मान भी किया गया।
वर्चुअल माध्यम से गृह मंत्री ने 33.66 करोड़ रुपये की लागत से देशभर में केवीआईसी की कई परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास तथा शुभारंभ किया, जिनमें शामिल हैं-
• नई दिल्ली, कनॉट प्लेस स्थित ‘खादी एवं ग्रामोद्योग भवन’ के ‘खादी मॉल’ के रूप में नवीनीकरण का शुभारंभ।
• उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित केवीआईसी के मंडलीय कार्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन।
• खादी कारीगरों के लिए 762 नवनिर्मित वर्कशेड का उद्घाटन।
• देशभर में 35 नवीनीकृत सेल्स आउटलेट का शुभारंभ।
• महाराष्ट्र के वर्धा में ऑर्गेनिक कॉटन सेंट्रल पूनी प्लांट का उद्घाटन।
• इसके अलावा, पीएमईजीपी के अंतर्गत 301 करोड़ रुपये की मार्जिन मनी सब्सिडी का वितरण.
• 741.16 करोड़ रुपये से शुरू हो रही 8310 नई पीएमईजीपी इकाइयों का शुभारंभ।
इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री अमित शाह ने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान खादी को स्वदेशी और आत्मनिर्भरता का मजबूत आधार बनाया। लेकिन कांग्रेस सरकारों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात का मुख्यमंत्री रहते और प्रधानमंत्री बनने के बाद खादी को पुनर्जीवित करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्री 33,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,70,000 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। उन्होंने आगे कहा कि देश की ढेर सारी कंपनियों का टर्नओवर 1,70,000 करोड़ नहीं है, जिसका है भी तो उसका लाभ कुछ लोगों के घर में जाता है। खादी के 1,70,000 करोड़ रुपए टर्नओवर से आया हुआ एक-एक मुनाफा बुनकर और देश की बहनों को रोजगार देने में काम में आता है।
श्री अमित शाह ने कहा कि जब हम खादी पहनते हैं तो हम एक ही वस्त्र नहीं पहनते। स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत की भावना को अपनाते हैं। उन्होंने देश के सभी नागरिकों से अपील की कि हर परिवार 5000 रुपये की खादी जरूर खरीदें, जिससे देश आत्मनिर्भरता की ओर बढ़े। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। जब भारत की आजादी की शताब्दी मनाई जाएगी, तब खादी की अहम भूमिका होगी। खादी और ग्रामोद्योग लाखों बुनकरों के लिए एक सशक्त मंच बन रहा है। उन्होंने कहा कि केवीआईसी ने प्रधानमंत्री जी के ‘खादी फॉर नेशन, खादी फॉर फैशन और खादी फॉर ट्रांसफॉर्मेशन’ के मंत्र को अपनाकर भारत की अर्थव्यवस्था को सशक्त किया है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने अपने संबोधन में इस आयोजन को ‘स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत’ के उत्सव का नाम दिया। उन्होंने कहा, “आज हरियाणा की धरती एक नए स्वदेशी आंदोलन की साक्षी बन रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और श्री अमित शाह के अथक प्रयासों से खादी अब आत्मनिर्भर भारत की सबसे ताकतवर पहचान बन चुकी है। राष्ट्रीय सहकारिता नीति 2025 में गांव, किसान, महिलाएं, दलित और आदिवासी केंद्र में हैं। ये नीति पारदर्शिता, तकनीक और सदस्य-हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। उन्होंने आगे कहा कि अब समय है स्वदेशी उत्पादों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने का। उन्होंने जोर देकर कहा कि ‘लोकल टू ग्लोबल’ की दिशा में खादी के उत्पाद लगातार आगे बढ़ रहे हैं।
इस अवसर पर स्वागत संबोधन में अध्यक्ष केवीआईसी श्री मनोज कुमार ने कहा कि जीएसटी बचत उत्सव के अंतर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण ‘हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी’ अभियान को नई ऊर्जा देन के लिए केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने 2298 खादी कारीगरों को ना सिर्फ मशीन और टूलकिट का वितरण किया है, बल्कि उन्होंने केवीआईसी की कई परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण कर स्वदेशी मिशन को नयी गति दी है। उन्होंने आगे कहा कि गृहमंत्री जी स्वयं खादी पहनते हैं और हर मंच से खादी और स्वदेशी का प्रचार कर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘गर्व से कहो ये स्वदेशी है’ अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं। गुरुवार को गांधी जयंती के दिन उन्होंने दिल्ली के एक स्टोर में स्वयं जाकर खादी-ग्रामोद्योग के उत्पाद की खरीदारी करके देशवासियों को स्वदेशी का नया संकल्प दिया। उन्होंने बताया कि आदरणीय गृहमंत्री जी हर पल खादी का अंगरखा धारण किये प्रधानमंत्री जी के विजन से ‘मिशन खादी’ को बढ़ाने में क्षण-क्षण लगे हुए हैं। उन्होंने गृहमंत्री जी का खादी जगत की ओर से आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम के अंत में केवीआईसी अध्यक्ष श्री मनोज कुमार ने गृह मंत्री, मुख्यमंत्री हरियाणा एवं अन्य अतिथियों को स्मृति-चिन्ह के रूप में चरखा मेमेंटो भेंट किए। धन्यवाद ज्ञापन केवीआईसी की सीईओ सुश्री रूप राशि ने दिया। कार्यक्रम में हरियाणा के कई सांसदों समेत बड़ी संख्या में गृह व सहकारिता मंत्रालय, केवीआईसी व स्थानीय प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में खादी कारीगर और लाभार्थी उपस्थित रहे।
******************

About Vskp-Admin

Check Also

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुस्तकों और संस्कृति के महाकुंभ का किया उद्घाटन

    लखनऊ में चौथे गोमती पुस्तक महोत्सव का हुआ शुभारंभ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *