Breaking News

भारतीय स्टेट बैंक की सीतापुर मुख्य शाखा का शताब्दी समारोह* 

पूजा श्रीवास्तव संवाददाता भारतीय स्टेट बैंक की सीतापुर मुख्य शाखा ने भव्य समारोह के साथ 100वीं वर्षगांठ मनाई। यह शाखा 9 जनवरी 1926 को स्थापित की गई थी और इसने समुदाय की सेवा में 100 वर्ष पूरे किए हैं।

 

इस अवसर पर लखनऊ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक दीपक कुमार दे ने शाखा के नवीनीकृत बी-ब्लॉक का उद्घाटन किया और शताब्दी समारोह की अध्यक्षता की। समारोह के दौरान प्रमुख ग्राहकों और वरिष्ठ पेंशनर्स को उनके दीर्घकालिक जुड़ाव के लिए सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना (PMJJY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PAI) के तहत लाभार्थियों को क्लेम राशि सौंपी गई एवं मैक्स हॉस्पिटल के सहयोग से ग्राहकों और स्थानीय समुदाय के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया।

बैंक की सीएसआर पहल के अंतर्गत जरूरतमंदों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, सहायक उपकरण, श्रवण यंत्र और ब्रेल किट वितरित किए गए एवं सीएमओ कार्यालय के समन्वय से सीतापुर के 20 डिलीवरी सेंटरों को मेडिकल उपकरण प्रदान किए गए। इसके साथ ही आरबीओ और शाखा स्टाफ द्वारा 1.5 किमी लंबा रोड शो आयोजित कर साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाई गई और ग्राहकों का आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर श्री दीपक कुमार दे ने कहा, “सीतापुर मुख्य शाखा का 100 वर्ष का सफर भारतीय स्टेट बैंक की ग्राहक सेवा एवं सामुदायिक कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम अपने ग्राहकों के निरंतर विश्वास और सहयोग के लिए आभारी हैं।”

समारोह में महाप्रबंधक नेटवर्क-प्रथम,  अनिल कुमार, डीजीएम (लखनऊ-पश्चिम) श्री धीरज कुमार, डीजीएम एवं सीडीओ श्री धीरेंद्र महे सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी और ग्राहक उपस्थित रहे।

About Vskp-Admin

Check Also

एसबीआई के प्रबंध निदेशक ने किया सी एसआर परियोजनाओं का उद्घाटन, हजारों परिवारों पर पड़ेगा प्रभाव

  वित्तीय समावेशन की पाठशाला नेटवर्क। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के प्रबंध निदेशक अश्विनी कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *