मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान और एमएसएमई क्रेडिट आउटरिच कार्यक्रम का आयोजन यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने जोनल कार्यालय गोमती नगर लखनऊ में आयोजित किया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश के वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार शामिल हुए।
लाभार्थियों को चेक सौंपते हुए दीपक कुमार ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री युवा अभियान एक ऐसे रूप में आया है जो की हर वर्ग को आर्थिक रूप से मुख्य धारा में जोड़ने के साथ-साथ रोजगार सृजन करने का सबसे बड़ा माध्यम बनाकर उभरा है इसलिए सभी बैंकों से अनुरोध है कि इस योजना में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को परियोजनाओं को स्वीकृत प्रदान कर आर्थिक मुख्य धारा में जोड़ने के साथ रोजगार उन्मुख कार्यक्रमों को बढ़ाने में मदद करें।
। इस मौके पर यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की जोनल हेड राजेश कुमार ने कहा कि उनका प्रयास उत्तर प्रदेश में निरंतर जारी है यही वजह है कि पिछले कुछ वक्त में यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के क्रेडिट की रफ्तार काफी तेज हो गईं हैं।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान में जिन लोगों की परियोजनाओं को स्वीकृति मिली उनके चेहरे पर खुशी देखते बन रही थी साथ में आउटरीच एमएसएमई प्रोग्राम के लाभार्थी भी चेक लेते हुए काफी खुशी महसूस कर रहे थे।
कार्यक्रम में लाभार्थियों के साथ अधिकारी और दूसरे बैंकों के आला अफसर भी मौजूद रहे।
Vittiya Samaveshan Ki Pathshala
