Breaking News

पंजाब नैशनल बैंक, लखनऊ मंडल की 100वीं शाखा का भव्य उद्घाटन*

 

पंजाब नैशनल बैंक द्वारा लखनऊ मण्डल की 100 वीं शाखा, जो सुशांत गोल्फ सिटी, क्रेसेंट मॉल के भूतल में खोली गई है, का भव्य उद्घाटन माननीय अनुराग श्रीवास्तव, अपर मुख्य सचिव, नमामि गंगे और ग्रामीण जल संसाधन विभाग, लखनऊ, उ. प्र. और बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अशोक चन्द्र के कर-कमलों से किया गया।

 

प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने अपने सम्बोधन में यह बताया कि पंजाब नैशनल बैंक लगभग 131 वर्षों से देश की सेवा में कार्यरत है। देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक होने के नाते पूरे देश में हमारी 10200 शाखाएँ , 11500 एटीएम, 33 हजार बिज़नस करेसपांडेन्ट है, जिसकी पहुँच देश के हर क्षेत्र तक है। हमारे सभी कर्मचारी बेहतर ग्राहक सेवा प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है। पंजाब नैशनल बैंक का भारत के विकास में अग्रणी भूमिका अदा कर रहा है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाए जा रहे विकसित भारत-2047 के सपने को साकार करने की दिशा में हमारा बैंक एमएसएमई, रिटेल, और कृषि में बहुत तेजी से प्रगति कर रहा है। उन्होंने सभी ग्राहकों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएनबी आपकी सभी प्रकार की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने एवं साइबर सुरक्षा में पूर्णत: सक्षम और सशक्त है। आप सभी हमारी विभिन्न ऋण सुविधाओं का लाभ डिजिटल माध्यम से त्वरित प्राप्त कर सकते है। मैं आप सभी से अनुरोध करता हूँ कि आप सभी अपने मित्र और सगे-संबंधियों को भी पीएनबी से जोड़िए और इस शाखा को न केवल लखनऊ के भीतर बल्कि देश स्तर पर आगे बढ़ाइए।

 

अनुराग श्रीवास्तव, अपर मुख्य सचिव ने सभी को मण्डल की 100 वीं शाखा के उद्घाटन के लिए शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि पंजाब नैशनल बैंक, उत्तर प्रदेश में बैंकिंग कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते हुए प्रदेश के विकास व आत्म निर्भर भारत में अहम भूमिका निभा रहा है जिससे आमजन का जीवन स्तर सरल और समृद्ध हो रहा है । अपर मुख्य सचिव ने पंजाब नैशनल बैंक को उ. प्र. में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए बधाई दी ।

 

कार्यक्रम के अंत में मृत्युंजय, अंचल प्रबन्धक लखनऊ ने सभी अधिकारी गण व कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्राहकों  का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर श्री अजित श्रीवास्तव, उप महाप्रबन्धक, एलसीबी,  मनीष जैन, सहायक महाप्रबन्धक,  जे.पी. अग्रवाल, उप मण्डल प्रमुख,  सुनील कुमार उप मण्डल प्रमुख,  अनुराग श्रीवास्तव, सहायक महाप्रबन्धक,  अखिलेश झा, सहायक महाप्रबन्धक,  साकेत पलोड़, सहायकमहा प्रबन्धक,  प्रकाश अग्रवाल, सहायक महाप्रबन्धक,  दीप्ति पांडे सहायक महाप्रबन्धक, अंचल एवं मण्डल के विभिन्न अधिकारी गण एवं विशाल श्रीवास्तव, शाखा प्रमुख और ग्राहक गण उपस्थित थे।

 

 

 

About Vskp-Admin

Check Also

भारतीय स्टेट बैंक और नगरीय परिवहन निदेशालय, लखनऊ ने नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड के माध्यम से कैशलेस, संपर्क रहित, सुरक्षित और आसान भुगतान के लिए एक एमओयू (MoU)

    नगरीय परिवहन निदेशालय और भारतीय स्टेट बैंक ने नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *