गुरुद्वारा आलम बाग में सिखों के 5 वे गुरु अर्जन देव जी का शहीदी पर्व गुरुद्वारा में मनाया गया। रागी भाईसतबीरसिंह जी द्वारा कीर्तन कर संगत को निहाल किया l हेड ग्रंथी ने गुरु जी त्याग के बारे में संगत को जानकारी दी l
कमेटी द्वारा छब्बील का आयोजन किया गया। छब्बील में काले चन्ने, मिंस्सी रोटी व शर्बत का वितरण किया गया। 12 बजे से 4 बजे तक लंगर का वितरण किया गया l
जिसमें गुरुद्वारा के अलावा दशमेश पब्लिक स्कूल के बच्चो तथा स्कूलप्रिन्सिपल सरबजीत कौर एवं स्कूल की टीचरस ने भाग लिया
कमेटी मेंबर मे निर्मल सिंह. रतपालसिंह गोल्डी. राजेन्द्रसिंह. हरजीत सिंह.परमजीत सिंह.परविन्दर सिंह. इक़बाल सिंह मनमोहन सिंह अन्य ने भाग लिया l
Vittiya Samaveshan Ki Pathshala
