इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन आई आई ए लखनऊ चैप्टर द्वारा आई आई ए भवन, विभूति खंड, गोमती नगर ,लखनऊ में एक जागरूकता कार्यक्रम एवं वर्ष 2025-26 की आमसभा बैठक का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया।
इस जागरूकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ एम.के शन्मुगा सुंदरम, आई ए एस, प्रमुख सचिव श्रम एवं रोजगार उत्तर प्रदेश शासन थे।
कार्यक्रम में अश्वनी कुमार गुप्ता क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त, ग्रेड वन तथा श्री संजीव मिश्रा, संयुक्त निदेशक (प्रभारी) कर्मचारी राज्य बीमा निगम प्रभारी विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे।
संजीव मिश्रा, संयुक्त निदेशक प्रभारी ईएसआईसी ने स्त्री 2025 के बारे मे प्रस्तुतीकरण के माध्यम से ईएसआईसी द्वारा श्रमिकों एवं सेवायोजकों दी जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी विस्तार से प्रदान की।
इसके पश्चात श्री अश्विनी कुमार गुप्ता क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त ग्रेड वन ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की तरफ से प्रदान की जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे निधि आपके निकट, पेंशन योजना, रिटायरमेंट एवं सामाजिक सुरक्षा आदि विभिन्न योजनाओं की जानकारी विस्तार से प्रदान की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ एम.के शन्मुगा सुंदरम, आई ए एस प्रमुख सचिव श्रम एवं रोजगार उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ ने प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के लिए विशेष बल दिया।
कार्यक्रम का प्रारंभ श्री राजीव जैन सेक्रेटरी आई आई ए लखनऊ चैप्टर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
चैप्टर चेयरमैन श्री विकास खतौनी सभी गणमान्य अधिकारियों से उद्योगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं को अधिक से अधिक प्रधान करने में लिए का सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया।
आलोक अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आई आई ए , नेशनल प्रेसीडेंट आई आई आई ए श्री दिनेश गोयल जी ने लिखित रूप में कुछ सुझाव प्रदान किया।
कोषाध्यक्ष आशीष कुमार ने उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों एवं सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम राष्ट्रगान के साथ समाप्त हुआ।
Vittiya Samaveshan Ki Pathshala
