Breaking News

आईआईए की केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में MSME उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए Ease of Doing Business, Technology Upgradation, Business Expansion, कौशल विकास तथा निर्यात इत्यादि विषयों पर गहन विचार – विमर्श

आईआईए के नए सत्र 2025- 26 की प्रथम केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक लखनऊ में,

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड एवं दिल्ली प्रदेशों के आईआईए पदाधिकारी, केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में शामिल हुए |

इण्डियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) की 310वीं केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति की आईआईए भवन, लखनऊ में सम्पन्न हुई। यह बैठक सत्र 2025-26 की पहली केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक थी, जिसकी अध्यक्षता आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल ने की।

बैठक में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड एवं दिल्ली प्रदेश से आये 100 से अधिक पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों से सम्बंधित अनेक विषयों पर चर्चा की गयी जिसमें Ease of Doing Business, Technology Upgradation, Business Expansion, कौशल विकास तथा निर्यात इत्यादि विषय प्रमुख थे | बैठक में भाग लेने वाले पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों के अनुभव साझा किए एवं संगठन की आगामी गतिविधियों एवं रणनीतियों पर भी विचार-विमर्श किया।

सदस्यों द्वारा साझा किये गए अनेक विषयों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष आईआईए दिनेश गोयल ने बताया कि आईआईए प्रदेश और केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के साथ इन सभी मुद्दों पर लगातार रिप्रजेंटेशन के माध्यम से वार्ताएं कर रहा है जिसके अंतर्गत Ease of Doing Business के मुद्दे पर इन्वेस्ट यूपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री विजय किरण आनंद, आईएएस के साथ हाल ही में विस्तृत चर्चा हुई है और आईआईए ने अपने सुझाव लिखित में भी प्रस्तुत किये हैं | मुख्य कार्यपालक अधिकारी तथा विभिन्न सम्बंधित विभागों द्वारा आईआईए को आश्वस्त किया है कि सभी विभाग शीघ्र ही विभागीय प्रक्रियाओं का सरलीकरण करेगी जो निवेश मित्र के नए संस्करण 3.0 के माध्यम से उद्यमियों को उपलब्ध होंगी | इसके साथ साथ श्रम कानूनों से सम्बंधित उद्यमियों को आ रही कठिनाइयों के समाधान हेतु भी प्रमुख सचिव, श्रम उत्तर प्रदेश शासन डॉ एम. के. शनमुगा सुन्दरम, आईएएस के साथ बैठक की गयी है | इस बैठक में PF एवं ESI के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे |

MSME उद्यमियों के लिए आईआईए आने वाले समय में Google तथा Microsoft की विभिन्न utilities के उपयोग पर विस्तृत कार्यक्रम आयोजित करेगा और आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का उद्योगों की प्रगति में उपयोग पर भी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे | राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह भी बताया कि टेक्नोलॉजी हैण्डहोल्डिंग के लिए आईआईए ने सरकार को यह सुझाव भी प्रस्तुत किया है कि MSMEs को रियायती दरों पर कंसल्टेंट्स की सुविधा प्रदान की जाये |

वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने बताया कि आईआईए सरकार के साथ मिलकर उद्योगों में स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार के साथ अनेक कार्यक्रमों की योजना बना रहा है |

महासचिव आईआईए ने बताया कि MSME के उत्पादों को देश एवं विदेश के ग्राहकों तक पहुचने के लिए आईआईए नए सत्र 2025-26 में विभिन्न स्थानों पर औद्योगिक प्रदर्शनियों जिसमें बिल्ड भारत एक्सपो, डिफेंस एवं इंजीनियरिंग गुड्स एक्सपो, इंडिया सोलर एक्सपो, इंडिया फूड एक्सपो तथा टूरिज्म एक्सपो इत्यादि का आयोजन करेगा |

About Vskp-Admin

Check Also

इंटीरियर और किचन की सोच को साकार करने के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी में बिल्ड क्लैप इंटीरियर

लखनऊ, 21 सितंबर 2025 – इंटीरियर सॉल्यूशंस क्षेत्र की अग्रणी कंपनी BUILDCLAP Interio ने आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *