रायबरेली , 08 जुलाई 2025: भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस), लखनऊ ब्रांच ऑफिस द्वारा शुक्रवार को उद्योग जगत के लिए मानक संवाद का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उद्योग जगत, सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य बीआईएस और डीआईसी की नियमावली पर प्रकाश डालना और भविष्य में मानकों के उत्थान पर चर्चा करना था।
बीआईएस के शाखा प्रमुख श्री सुधीर बिश्नोई ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा, “बीआईएस, भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत एक वैधानिक निकाय है। यह उपभोक्ताओं और उद्योगों दोनों के हित में कार्य करता है। गुणवत्ता मानकों को बढ़ावा देने के लिए बीआईएस उत्पाद प्रमाणन, प्रबंधन प्रणाली प्रमाणन, हॉलमार्किंग और प्रयोगशाला सेवाओं के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दे रहा है।” उन्होंने यह भी बताया कि बीआईएस ने हाल के वर्षों में ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के विज़न को साकार करने में अपनी भूमिका को और अधिक सशक्त बनाया है। इसी के साथ उन्होंने बताया कि बीआईएस सभी उद्यमियों को जागरूक करने के लिए जिला स्तर पर उद्यमी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी के साथ परफ्यूम इंडस्ट्री के अंतर्गत मानकों के विषय में चर्चा किया गया।
श्री एन के पाण्डेय जी आयुक्त जिला उद्योग केंद्र रायबरेली ने जिले के मुख्य उद्योगों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बीआईएस द्वारा बनाए गए मानक हमारे उद्योग और उपभोक्ता के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है मानक न केवल एक गुणवत्ता प्रमाण का एक परिचायक है अपितु यह हमारे जीवन को सुगम और सुरक्षित बनाने में भी योगदान देता है। उद्योग जगत को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि गुणवत्ता प्रमाणन हमारे उत्पाद की दक्षता एवं विशेषता को बढ़ता है साथ ही हमारे उत्पाद को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पहचान और प्रमाणन देता है।
इसी के साथ उप निदेशक श्री सुयश पांडेय द्वारा उद्योग से संबंधित मानकों के टेक्निकल कमिटी के कार्य प्रणाली, बीआईएस लाइसेंस लेने के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया और लाइसेंस चेक करने के लिए बीआईएस केयर ऐप पर भी प्रकाश डाला साथ ही उत्पाद की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए बीआईएस के मानकों का पूरी तरह पालन करने का अनुरोध किया।
औद्योगिक सलाहकार डी के मिश्र ने मानकीकरण की महत्ता पर जोर देते हुए कहा, “बीआईएस और डीआईसी के मानकों का पालन मैन्युफैक्चरिंग में दक्षता बढ़ाने के लिए बेहद जरूरी है। हमारी उद्योग जगत में इन मानकों का सख्ती से पालन किया जाता है, जिससे उत्पादों की गुणवत्ता और प्रदर्शन को सुनिश्चित किया जा सके।
कार्यक्रम का संचालन स्टैण्डर्ड प्रमोशन अधिकारी श्री मोहित सिंह द्वारा किया गया.
Vittiya Samaveshan Ki Pathshala
