पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ जन अभियान-2025 के अंतर्गत छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के द्वारा परिसर में मियावाकी फारेस्ट की स्थापना के साथ वृहद वृक्षारोपण महाभियान प्रारंभ किया गया।
जिसमे कुलसचिव, सहायक कुलसचिव, डीन, निदेशक, प्रभारी, शिक्षक तथा छात्र-छात्राओं ने ‘एक पेड़-माँ के नाम’ थीम के अंतर्गत अर्जुन, सहजन, शीशम, इमली, पीपल, बरगद, सागौन, जंगल जलेबी, नीम, गुलमोहर एवं अमलताश आदि के पौधों को रोपित किया। माननीय कुलपति जी ने सभी शिक्षकों, अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को वृक्षारोपण कर इस वृहद वृक्षारोपण महाभियान को सफल बनाने में अपनी सक्रिय सहभागिता प्रदान करने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर लगभग 5000 पौधों का रोपण किया गया. इस नवनिर्मित मियावाकी फारेस्ट में समस्त शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बड़े उत्साह के साथ एक पेड़ मां के नाम रोपित किया। । । इस अवसर पर डॉ. वंदना पाठक वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य ने जन सामान्य को प्रकृति के साथ जुड़े रहने के लिए एस प्रकार के अभियानों की आवश्यकता पर बल दिया। विश्वविद्यालय के उद्यान प्रभारी डॉ. हिमांशु त्रिवेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर हरीतिमा से समृद्ध परिसर है जिसमे लगभग 43 प्रतिशत से अधिक हरीतिमा आवरण है. यह विश्वविद्यालय के कुलपति जी के मार्गदर्शन एवं यहाँ के लोगों की प्रकृति के प्रति जागरूकता का सूचक है। डॉ त्रिवेदी ने बताया की विश्वविद्यालय में पौधरोपण के विविध कार्यक्रम अनेक अवसरों पर चलाये जाते हैं। यहाँ पौधरोपण के साथ ही पौधों के संरक्षण की भी समुचित व्यवस्था है। मियावाकी फारेस्ट भी उसी श्रंखला की कड़ी है जिसमे मियावाकी पद्धति के आधार पर लगभग 17500 पौधों का रोपण किया जायेगा।
वृक्षारोपण के शुभारम्भ के आयोजन में डॉ. अंकित सिंह भदौरिया, डॉ प्रवीण भाई पटेल, शिवम् दीक्षित, डॉ अभिषेक तिवारी एवं डॉ श्रेया सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई।
Vittiya Samaveshan Ki Pathshala
