संयुक्त पुलिस आयुक्त बबलू कुमार एवं अन्य पुलिस अधिकारियों के राज्य में व्यापारियों को सुरक्षा है एंड सर्राफा व्यवसायियों की समस्या से अवगत कराया चौक के जाम अतिक्रमण भी अवगत किया सर्राफा बाजारों की सुरक्षा के लिए योजना बनाई जाए
इसके जवाब में
परंतु फिर भी सुरक्षा बनी रहे इसके लिए प्रत्येक बाजार और दुकान पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं पुलिस के u p cop और लखनऊ पुलिस up.gov.in डाउनलोड किए जाएं 112 नंबर का भी उपयोग किया जा सकता है दुकानों पर रखे जाने वाले कर्मचारी और चौकीदारों की जांच करवा के ही रखे जाएं थाने स्तर पर बैठक
थाने स्तर पर व्यापारियों के साथ नियमित बैठक होगी और व्यापारियों के साथ अत्यंत सम्मानजनक व्यवहार किया जाएगा
अतिक्रमण
अतिक्रमण समाप्त करने के लिए व्यापारी को स्वयं पहल करनी होगी और अपनी दुकान के समान को दुकान के अंदर ही रखना होगा सड़क पर नहीं लगाना होगा
व्यापारियों को अपनी गाड़ियां यथासंभव पार्किंग में लगानी होगी
पुलिस नगर निगम द्वारा हटाए गए अतिक्रमण को दोबारा ना लगाया जा सके इसके लिए संबंधित पुलिस विभाग की जिम्मेदारी तय की जाएगी
ई-रिक्शा के उपयुक्त कागज ना होने पर उनको हटाया जाएगा
पुलिस और व्यापारी मिलकर लखनऊ को सुंदर स्वच्छ और अतिक्रमण मुक्त बनाएंगे
सर्वाधिक महत्वपूर्ण बात जो संयुक्त पुलिस आयुक्त ने कही की लखनऊ के पांच प्रमुख बाजारों को जो सबसे अधिक स्वच्छ अतिक्रमण रहित होंगे उनको पुलिस प्रशासन द्वारा #सम्मानित किया जाएगा lचोरी का #सामान खरीदने वाले या मिलावट करने वाले व्यापारी को छोड़l नहीं जाएगा l
व्यापारी प्रतिनिधियों द्वारा 42 प्रमुख समस्याओं की तरफ संयुक्त पुलिस आयुक्त का ध्यान आकर्षित कराया गया और उसके पत्र भी दिए गए जिस पर उन्होंने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया और अगली बैठक में और अधिक तैयारी के साथ आकर सभी समस्याओं को त्वरित निश्तरित करने की बात कही l
लखनऊ व्यापार मण्डल अध्यक्ष श्री अमरनाथ मिश्रा जी एवं पवन सर्राफा एसोसिएशन से विनोद माहेश्वरी मनीष वर्मा प्रदीप अग्रवाल रामप्रकाश सभी प्रमुख पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी मे उपस्थिति रहे।
Vittiya Samaveshan Ki Pathshala
