Breaking News

दिव्यांग समावेशन का उत्सव “पर्पल फेयर”

 

 

 

एनएडीटी, रीजनल कैंपस, लखनऊ ने भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस (IDPD) के उपलक्ष्य में 3 दिसंबर 2025 को “पर्पल फेयर” का आयोजन किया।

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  असीम अरुण* , राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), सामाजिक कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, उत्तर प्रदेश सरकार उपस्थित रहे।

 

*पर्पल फेयर* को संबोधित करते हुए *श्री असीम अरुण* ने कहा कि वे इतने अधिक संगठनों, एनजीओ और युवा स्वयंसेवकों को दिव्यांग समावेशन के लिए एकजुट होते देखकर गर्व महसूस करते हैं। ऐसी साझेदारियाँ सामाजिक कल्याण के वास्तविक स्वरूप को दर्शाती हैं—जहाँ सरकार, संस्थान और समाज मिलकर यह सुनिश्चित करते हैं कि कोई भी पीछे न छूटे।

उन्होंने यह भी कहा कि यह फेयर हम सभी को एक मंच पर लाता है, हमें एक-दूसरे की चुनौतियों को समझने का अवसर देता है और सहानुभूति व सहयोग के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने इस सार्थक और प्रभावी पहल के लिए एनएडीटी और CII को बधाई भी दी।

 

उद्घाटन सत्र के प्रमुख वक्ताओं में नील जैन, IRS, अतिरिक्त महानिदेशक, एनएडीटी, विजय सिंह बिष्ट, सचिव, यूपी व्हीलचेयर क्रिकेट बोर्ड, अन्विक्षा शर्मा, IRS, संयुक्त निदेशक, आयकर, एनएडीटी, अभिषेक सर्राफ, उपाध्यक्ष, CII उत्तर प्रदेश एवं प्रबंध निदेशक, अवध रेल इन्फ्रा लिमिटेड

 

कार्यक्रम में एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जहाँ दिव्यांगजनों द्वारा बनाई गई विविध हस्तनिर्मित वस्तुओं, कलाकृतियों और नवाचारों को प्रदर्शित किया गया। इसके साथ ही, विभिन्न एनजीओ के दिव्यांग बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया, जो समावेशन, प्रतिभा और सशक्तिकरण का सशक्त संदेश देता है।

 

आशायें, दृष्टि सामाजिक संस्थान, समृद्धि संस्थान, नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड, आरएसवीआई, जीवन ज्योति सामाजिक संस्थान, आई सपोर्ट फाउंडेशन सहित कई संगठनों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

 

मेले में बड़ी संख्या में आगंतुकों ने भाग लिया और प्रदर्शित प्रतिभा व रचनात्मकता की खुलकर सराहना की।

About Vskp-Admin

Check Also

फास्टैग वार्षिक पास योजना

  Posted On: 22 AUG 2025 12:34PM by PIB Delhi सरकार ने 17 जून, 2025 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *