Breaking News

SACTEM और SGPGI ने आयोजित किया मैकेनिकल वेंटिलेशन पर हैंड्स-ऑन वर्कशॉप —

 

 

SACTEM और SGPGI ने आयोजित किया मैकेनिकल वेंटिलेशन पर हैंड्स-ऑन वर्कशॉप — 80 से अधिक चिकित्सकों की भागीदारी, 20 वरिष्ठ सरकारी डॉक्टरों को निःशुल्क प्रशिक्षण

लखनऊ, 10 अगस्त 2025 – सोसाइटी ऑफ एक्यूट केयर, ट्रॉमा एंड इमरजेंसी मेडिसिन (SACTEM) ने संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) के सहयोग से आज मैकेनिकल वेंटिलेशन पर एक हैंड्स-ऑन वर्कशॉप का सफल आयोजन किया, जिसमें उत्तर प्रदेश के 80 से अधिक चिकित्सकों ने भाग लिया।

 

कार्यक्रम में SGPGI के आपातकालीन चिकित्सा, एनेस्थीसिया और क्रिटिकल केयर विभागों के विशेषज्ञ संकाय शामिल हुए। वक्ताओं ने बताया कि आपातकालीन और आईसीयू स्थितियों में वेंटिलेटर की महत्वपूर्ण भूमिका के बावजूद, सरकारी मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों (जैसे बलरामपुर सिविल और लोकबन्धु) के चिकित्सकों में प्रशिक्षण की कमी एक बड़ी चुनौती है।

इस कमी को दूर करने के लिए SACTEM ने स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग द्वारा चयनित 20 वरिष्ठ सरकारी चिकित्सकों को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया। अधिकांश सरकारी अस्पतालों में वेंटिलेटर मौजूद होने के बावजूद, प्रशिक्षित जनशक्ति की कमी के कारण इनका उपयोग नहीं हो पाता।

 

“SACTEM अब तक 500 से अधिक सरकारी चिकित्सकों को विभिन्न जीवन रक्षक कौशलों में निःशुल्क प्रशिक्षण दे चुका है, और यह सरकार के सहयोग से संभव हुआ है,” डॉ. लोकेन्द्र गुप्ता, संस्थापक एवं अध्यक्ष, SACTEM ने कहा। “वेंटिलेटर प्रशिक्षण को हर उस डॉक्टर के लिए अनिवार्य बनाया जाना चाहिए जो आपातकालीन और ट्रॉमा केयर में कार्यरत है।”

 

वर्कशॉप का संचालन डॉ. ओ. पी. संजीव, डॉ. प्रतीक सिंह बैस और डॉ. तपस कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर आपातकालीन विभागों के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया प्रशिक्षण पाठ्यक्रम सिखाया गया।

मुख्य अतिथि एवं विशेषज्ञ संकाय में शामिल थे:

• डॉ. एल. डी. मिश्रा, राज्य नोडल अधिकारी, इमरजेंसी एवं ट्रॉमा सर्विसेज, उत्तर प्रदेश सरकार

• डॉ. बनानी पोद्दार, विभागाध्यक्ष, क्रिटिकल केयर मेडिसिन, SGPGI

• डॉ. आर. के. सिंह, विभागाध्यक्ष, इमरजेंसी मेडिसिन, SGPGI एवं नोडल अधिकारी, टेली-ICU, उत्तर प्रदेश सरकार

• डॉ. एस. एस. त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष, आरएमएल, लखनऊ

यह आयोजन आपातकालीन चिकित्सा के क्षेत्र में क्षमता निर्माण और जीवन रक्षक उपकरणों के प्रभावी उपयोग की दिशा में SACTEM की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

 

 

About Vskp-Admin

Check Also

इंटीरियर और किचन की सोच को साकार करने के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी में बिल्ड क्लैप इंटीरियर

लखनऊ, 21 सितंबर 2025 – इंटीरियर सॉल्यूशंस क्षेत्र की अग्रणी कंपनी BUILDCLAP Interio ने आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *