01 जनवरी 2025 को नव वर्ष के अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक, लखनऊ मण्डल के मुख्य महाप्रबन्धक शरद चांडक ने सामाजिक सेवा दायित्व के अंतर्गत कैंसर एड सोसाइटी, लखनऊ को विभिन्न जिलों में सेमिनार एवं कार्यशालाओं द्वारा कैंसर जैसी गंभीर बिमारी एवं पैलिएटिव केयर के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु एक वाहन भेंट किया। कैंसर एड सोसाइटी, लखनऊ के संस्थापक डॉक्टर धन प्रकाश गुप्ता ने स्टेट बैंक के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
इसके अतिरिक्त पर्यावरण संरक्षण के लिए आज कार्यालय परिसर मे वृक्षारोपण किया गया एवं परिसर मे स्टाफ सदस्यों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया है।
इस अवसर पर महाप्रबंधकगण, उप महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारीगण और स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे ।
Vittiya Samaveshan Ki Pathshala
