उत्तर प्रदेश में नगर जमा अनुपात गुजरात और महाराष्ट्र के मुकाबले काफी पीछे है जिसको लेकर राज्य स्तरीय बैंक समिति ने यूनियन बैंक आफ इंडिया को इसका उप समिति संयोजक बनाया है इसी कड़ी में यूबी आई के जोनल कार्यालय पर नगद जमा अनुपात के संबंध में अपर मुख्य सचिव वित्तीय विभाग दीपक कुमार की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन किया गया।
मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे दीपक कुमार ने नगर जमा अनुपात के संबंध में यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के तीन जिले जो की 40% से भी कम पर हैं। इस क्षेत्र में और अधिक नगद जमा अनुपात बढ़ाने का निर्देश भी दिया।

नगद जमा अनुपात की उप समिति के संयोजक यूबी आई के जोनल हेड राजेश कुमार ने बताया कि वह 12% से अधिक की रफ्तार से अपने लीड जिलों में जमा अनुपात को बढ़ाने का काम कर चुके हैं और उनकी उम्मीद है कि वह भारतीय रिजर्व बैंक के मनको को पार कर प्रदेश को मुख्य जमा अनुपात के दर्जे को बुलंद करेंगे।

इस मौके पर उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय बैंक समिति के सभी बैंकों के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।
Vittiya Samaveshan Ki Pathshala
