Breaking News

स्पोर्ट्स और ग्लैमर की दुनिया को एक साथ लाकर भारतीय बैडमिंटन को एक नई ऊंचाई देने की दिशा में युवा बैडमिंटन लीग

वाईबीएल ट्रायल्स आज, एक्टर गीतांजलि मिश्रा शामिल होंगी

कानपुर। स्पोर्ट्स और ग्लैमर की दुनिया को एक साथ लाकर भारतीय बैडमिंटन को एक नई ऊंचाई देने की दिशा में युवा बैडमिंटन लीग (वाईबीएल) ने महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। मशहूर एक्टर गीतांजलि मिश्रा बुधवार 10 सितंबर को एमआर जयपुरिया स्कूल, कानपुर रोड कैंपस, लखनऊ आयेंगी और युवा बैडमिंटन लीग के ट्रायल में शामिल होंगी।

युवा बैडमिंटन लीग के ट्रायल्स के लिए राजधानी लखनऊ आ रहीं टीम नेट निंजास की टीम ओनर मशहूर टीवी एक्टर गीतांजलि मिश्रा ने कहा ‘‘मेरे लिए भी यह नई शुरुआत है। बैडमिंटन को वह मुकाम नहीं मिला जो क्रिकेट को मिला है। भारत में बैडमिंटन के परिदृश्य को यह लीग बदलने के लिए तैयार है। मनोरंजन और एथलेटिक्स एक साथ आये हैं, तो अब यह लीग एक महत्वपूर्ण बदलाव लाने के लिए पूरी तरह से तैयार है, यह साबित करते हुए कि खेल वास्तव में प्रेरित करने, एकजुट करने और जीवन बदलने की शक्ति रखते हैं।

युवा बैडमिंटन लीग के लीग कमिश्नर हरभजन सिंह ने कहा- ‘‘मुझे वाईबीएल के लीग कमिश्नर की जिम्मेदारी निभाने का गर्व है। भारत में बैडमिंटन की अपार संभावनाएं हैं और यह लीग भारतीय खेल जगत में एक बड़ा बदलाव लाने जा रही है। मैं इस लीग को सफल बनाने के लिए सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्साहित हूं।

About Vskp-Admin

Check Also

इंटीरियर और किचन की सोच को साकार करने के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी में बिल्ड क्लैप इंटीरियर

लखनऊ, 21 सितंबर 2025 – इंटीरियर सॉल्यूशंस क्षेत्र की अग्रणी कंपनी BUILDCLAP Interio ने आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *