Breaking News

बुद्ध पूर्णिमा पर लखनऊ में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर 134 वीं जयंती समारोह

बुद्ध पूर्णिमा पर लखनऊ में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर 134 वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया इस आयोजन में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन और संघर्ष साथ ही साथ इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम काफी आयोजन किया गया जिसमें गीत संगीत और डांस द्वारा इस तरह से मंचन किया गया मानो कि भगवान बुद्ध और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साक्षात रूप में अपना दर्शन दे रहे हैं। अध्यक्ष एडवोकेट गिरेंद्रपाल सिंह ने कहा कि हम लगातार अपने समाज को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की बताइए रास्तों पर चलने के लिए प्रयत्न ताकि हमारा समाज जो हजारों साल से दबा और कुचला है उसको मुख्य धारा लाना है।                          ♦

मुख्य अतिथि के रुप में एडवो० श्रद्धेय अखिलेश जायसवाल, नव निर्वाचित अध्यक्ष, सेन्टल वार एसोसियेसन, लखनऊ, बिशिष्ठ अतिथि श्रद्धेय दयासागर बौद्ध, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आल इण्डिया बुद्धिष्ट कमेटी पर्सनल लॉ, प्रमुख अतिथि श्रद्धेय डी० के० दौहरे, डी० डी० ओ० (से०नि०) लखनऊ, मुख्य बक्ता के रुप में डा० विष्णू कुमार बलरामपुर अस्पताल, लखनऊ तथा अन्य प्रमुख वक्तागणों में डा० हरिकेश गौतम, सहायक प्रोफेसर, एवं अरविन्द कुमार, प्रोफेसर एम० पी० डिग्री कालेज, सीतापुर, ने माग लिया। इस शुभअवसर पर ट्रस्ट की ओर से सभी अतिथि एवं बक्ताओं का गले में पंचशील पटिका पहनाकर एवं मोमेटों देकर स्वागत और सम्मान किया गया।

उपरोक्त सभी अतिथि एवं बक्ताओं ने भगवान गौतम बुद्ध के धर्म और जीवन पर प्रकाश डाला।, इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध लोकगायक, श्री रिषि कुमार बौद्ध, कानपुर, आकाशवाणी गायिका कु० किरण गौतम, सीतापुर एवं सुश्री कुमारी अनुष्का एवं तनुष्का सेन दोनो बहनों ने भगवान बुद्ध के जीवन पर एक लघु नाटक का मंचनकर उपस्थित अतिथि एवं श्रोताओं का मन जीत लिया। मंच का कुशल संचालन श्रद्धेय रण विजय, बरिष्ठ प्रबक्ता, नेशनल इन्टर कालेज, फतेहपुर ने किया।

 

धर्मोदय बद्ध विहार प्रबंध ट्रस्ट के अध्यक्ष एडवो० गिरेन्द्रपाल सिंह, व अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य जयवीर पंकज, सी० बी० गौतम, एम० सी० विमल, टी० एल० बौद्ध, पुष्पा विमल, कामिनी गौतम, के० सी० सागर, निगम कुमार बौद्ध, एडवो० राम बिलास, एडवो० अरुण कुमार, एडवो० प्रेमलता, जी० एल० चौधरी, केशव राम बौद्ध, डा० ए० के० शाक्य, श्रद्धेया उमा अनिल, विजय लक्ष्मी, दिनेश कुमार, सुरेश कुमार, एवं विशिष्ट सहयोगींगण सर्वश्री एडवो० कन्हैया लाल गौतम, एडवो० बलवीर सिंह, एडवो० रामनाथ रावत, एडवो० अमित सिंह, एडवो० राजकुमार, एडवो० अनुराग श्रीवास्तव, ने ततु, मन और धन से सहयोग देकर कार्यकम को सफल वनाया।

About Vskp-Admin

Check Also

इंटीरियर और किचन की सोच को साकार करने के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी में बिल्ड क्लैप इंटीरियर

लखनऊ, 21 सितंबर 2025 – इंटीरियर सॉल्यूशंस क्षेत्र की अग्रणी कंपनी BUILDCLAP Interio ने आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *